रेसिपीज (Recipe) तो हम आपको रोज नई-नई बताते ही हैं. पर ज्यादातर बताई है ब्रेकफास्ट और लंच के लिए. अब हमने सोचा जरा शाम के स्नैक्स का भी ख्याल रख लें. तो बस क्या था. भई ले आए हम वो रेसिपी जो रखेगी आपके शाम के स्नैक का ख्याल. बिना देर किए फिर झटपट करते हैं शुरू. अरे, रुकिए रुकिए जरा उस स्नैक का नाम तो सुन लीजिए तभी तो इंग्रीडिएंट्स इक्कट्ठे करेंगे. तो भई वो स्नैक है झटपट और फटाफट बनने वाले चटपटे काबुली चने. तो चलिए नोट करें इंग्रीडिएंट्स और बनाना करें शुरू.#ChanaMasala #ChanaRecipe #HealthBenefits #NewsNationTV